लखनऊ: सुमैया राना ने नितीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ दी तहरीर, कार्रवाई की मांग की
अमृत विचार, लखनऊ: समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता और शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना ने बिहार के मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का वीडियो देखने के बाद से समझ नहीं आ रहा है कि यह लोग महिलाओं के प्रति कैसी सोच रखते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस देश में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है, वहां पर इससे ज्यादा कुछ भी शर्मनाक नहीं हो सकता। उन्होंने मामले में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान पर भी आपत्ति दर्ज की।
