Rampur : पश्चिमी यूपी में HC बेंच की मांग को भरी हुंकार, सड़क पर उतरे अधिवक्ता
रामपुर, अमृत विचार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के मुद्दे को अधिवक्ता जन आंदोलन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अधिवक्ता बुधवार आज हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर प्रदर्शन किया गया। इससे पहले मंगलवार को अधिवक्ताओं ने बैठक कर रणनीति तैयार की। अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने किसानों, व्यापारियों और सभी वर्गों से समर्थन मांगा है और उनसे आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की अपील की है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर मंगलवार को बार सभागार में बैठक हुई। जिसमें बार अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि प्रयागराज हाईकोर्ट पश्चिमी उप्र से 700 से 800 किमी की दूरी पर है। वाद कारियों को बहुत परेशानी होती है। इसलिए सभी मांग है कि पश्चिमी उप्र हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर हाई कोर्ट बेंच बनाने के लिए सभी अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। व्यापार मंडल से सहयोग लेकर बाजार बंदी करने, अन्य संगठनों द्वारा हाईकोर्ट बैच के समर्थन में प्रधान मंत्री भारत सरकार को बुधवार को प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश 20 से 25 जिलों में अधिवक्ता आंदोलन करेंगे। इस मौके पर महासचिव ठाकुर कौशलेंद्र सिंह, जाहिद अली ,रिजवान अली, रईस अहमद, रोहित कुमार शर्मा, फारुक अहमद, राहुल गुप्ता, रोहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
बोले अधिवक्ता
सतनाम सिंह मट्टू ने बताया कि पश्चिमी उप्र हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर हाईकोर्ट बेंच बनाने के लिए सभी अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके बाद न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। सुनील शर्मा ने कहा कि पउप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर आंदोलन जारी है। अधिवक्ता लगातार कई सालों से इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। पउप्र में हाईकोर्ट बेंच स्थापना होने से लोगों को भी राहत मिलेगी। ठाकुर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि पउप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर बुधवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। कई संगठन के लोगों से सहयोग मांगा गया है। उसके बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
