यूपी STF की बड़ी कार्रवाई : लखनऊ से अरेस्ट 50 हजार की इनामी महिला तस्कर..मणिपुर से कच्चा माल मंगाकर तैयार करती थी ब्राउन शुगर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : मणिपुर से कच्चा माल मंगाकर ब्राउन शुगर तैयार कर तस्करी करने वाले गिरोह की महिला सदस्य को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को ठाकुरगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब दो माह से फरार चल रही थी। उस पर बहराइच पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

एसटीएफ के एएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी नसरीन बानो उर्फ बादाम मदेयगंज के खदरा स्थित बड़ी पकरिया की रहने वाली है। एएसपी ने बताया कि 17 अक्टूबर को एसटीएफ ने बहराइच के कोतवाली देहात इलाके से कार सवार तस्कर सोनू अहमद निवासी बहराइच को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब साढ़े तीन किलो ब्राउन शुगर बरामद हुई थी।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला था कि मदेयगंज की बादाम से ब्राउन शुगर लेकर नेपाल बार्डर पर सप्लाई करता है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एसटीएफ ने पड़ताल की। जांच में पता चला कि बादाम का असली नाम नसरीन बानो है। इसके बाद बहराइच पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पड़ताल के दौरान बुधवार को एसटीएफ की टीम ने ठाकुरगंज के ग्राम फरीदीपुर से नसरीन को दबोच लिया।

आरोपी नसरीन ने कबूला कि उसका गिरोह करीब छह साल से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है। वह मणिपुर से कच्चा माल मंगाकर घर में ब्राउन शुगर तैयार करती है। उसके बाद गिरोह की मदद से सप्लाई कराती है। एसटीएफ ने आरोपी नसरीन को बहराइच पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।


सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार