ट्रेंड गाइड के साथ पर्यटक-श्रद्धालु करेंगे लखनऊ भ्रमण: जल्द संचालन की तैयारी , परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को 31 दिसंबर और फरवरी, 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर शीघ्रता से कार्य करते हुए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए हिदायत दी है।
पर्यटन मंत्री बुधवार को गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन सभागार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजधानी आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं को लखनऊ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के लिए 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस संचालित की जाएगी। इस बस में प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था होगी, जो ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थलों के इतिहास पृष्ठ भूमि मान्यताओं एवं विरासत के बारे में जानकारी देंगे।
बस के रूट एवं किराया आदि के बारे में विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डबल डेकर बस की शुरुआत भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने पुनः दोहराया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। घटिया सामग्री का उपयोग पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार तथा कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जयवीर सिंह ने हरदोई, एटा, अलीगढ़, पीलीभीत, फिरोजाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा में निर्माणाधीन रामलीला चहारदीवारियों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े रामलीला मैदान में आंगतुकों के लिए टॉयलेट कॉपलेक्स बनाने की हिदायत दी।
