कवाब-पराठे के बहाने बच्ची को पड़ोसी ले गया जंगल... की अश्लीलता, रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने पुलिस को दी सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: गुडंबा इलाके में छह वर्षीय बच्ची को शराबी युवक कबाब पराठे खिलाने और ई-रिक्शा से घूमाने के बहाने रात में अपने साथ ले गया। इसके बाद कुकरैल के जंगल में उससे अश्लीलता कर दी। नशा अधिक होने के चलते वह खुद को संभाल नहीं पाया और वहीं गिर गया। जंगल से गुजर रहे राहगीर ने तड़के बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा।

मूल रूप से सीतापुर निवासी पीड़ित परिवार कल्याणपुर इलाके में रहकर मजदूरी करता है। उनकी छह साल की बच्ची एलकेजी की छात्रा है। रविवार शाम उनकी छह वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पड़ोसी ई-रिक्शा चालक राकेश ने बच्ची को अकेले देखा तो उसके पास आया। कबाब पराठे खिलाने के बहाने ई-रिक्शा पर बैठाकर अपने साथ लेकर चला गया। काफी खोजबीन की गई लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरु की। सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक युवक ने कुकरैल जंगल के पास से जा रहा था। बच्ची के रोने की आवाज सुनायी दी। आवाज सुनते हुए उसी दिशा में पहुंचा तो बच्ची बैठी थी। पास में एक युवक सो रहा था और वहां ई-रिक्शा खड़ा था। राहगीर ने डॉयल-112 पर अज्ञात बच्ची लावारिस हालत में मिलने की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो बच्ची ने पूरी घटना बताई।

पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी राकेश ने बताया कि उसने बच्ची को कबाब पराठा खिलाया। फिर खुद शराब पी ली। बच्ची को गलत करने की नियत से जंगल ले गया और नशे में होने के चलते गिर गया। गुडंबा पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में पाक्सो और छेड़छाड़ की धारा बढ़ाते हुए आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बच्ची का दूर का रिश्तेदार है।

बच्ची की हिम्मत को पुलिस ने सराहा

पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर मिली। बच्ची ने काफी हिम्मत दिखाई। रातभर ठंडक में अकेले जंगल में बैठी रही। डरकर यदि इधर-उधर भटकती तो उसका मिलना मुश्किल हो जाता। जंगल में कोई जानवर भी उसे अपना शिकार बना सकता था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना देने वाले युवक को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़े : 
प्रदेश में गलन भरी पछुआ बढ़ा रही ठिठुरन: IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में कोहरे और सर्दी से जनजीवन प्रभावित

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार