'ठंड में कोई भी खुले में न सोए' रैन बसेरा बनेगा जरूरतमंदों का सहारा, महापौर ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में शीत लहर के बीच नगर निगम द्वारा जोन 8 के अवध चौराहे पर बदनाम लड्डू के सामने बनाये गए अस्थाई रैन बसेरे का महापौर सुषमा खर्कवाल ने मंगलवार को उद्घाटन किया। रैन बसेरे में कुल 45 बेड की व्यवस्था की गई है, जहां यात्रियों और जरूरतमंदों के ठहरने की सुविधा रहेगी। साथ ही स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। 

अस्थायी रैन बसेरे के निर्माण से दिल्ली, कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर और हरदोई जैसे प्रमुख मार्गों से आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि सर्दी में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो। 

उन्होंने बताया कि नगर निगम ने शहर में कुल 24 स्थाई और 40 अस्थाई रैनबसेरों बनाए हैं। कार्यक्रम में पार्षद सौरभ सिंह ''मोनू'', रंजीत सिंह, जोन 8 के अधिशासी अभियंता शील श्रीवास्तव, जेई दीक्षा चौरसिया सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ: सुमैया राना ने नितीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ दी तहरीर, कार्रवाई की मांग की 

 

संबंधित समाचार