मुख्यमंत्री दौरा: आईवीआरआई और सर्किट हाउस में तैनात रहेंगे अधिकारी
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हैं। आईवीआरआई, सर्किट हाउस पर अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को तैनात किया गया है ताकि आपूर्ति बाधित नहीं हो। इसके अलावा जहां से मुख्यमंत्री का काफिला निकलेगा वहां के ट्रांसफार्मर कवर करके तारों को ऊंचा कराया गया है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करने के बाद झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आईवीआरआई जाएंगे। इसके लिए सिविल लाइंस सबस्टेशन पर एसडीओ राजेश कुमार, जेई विश्व प्रताप सिंह तैनात रहेंगे। इसके अलावा 132 केवी विद्युत सबस्टेशन बरेली टाउन पर जेई नितिन सिंह, सर्किट हाउस में अधिशासी अभियंता नितिन कुमार, एसडीओ कुलदीप कुमार, जेई रवि भटनागर, कृष्णकांत, आईवीआरआई में अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह, एसडीओ विपुल शुक्ला, पारस रस्तोगी, जेई सुशील कुमार और मंजीत सिंह को तैनात किया गया है। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 33 और 11 केवी के अधिकारियों और कर्मचारियों से त्रिशूल एयरपोर्ट से सर्किट हाउस और आईवीआरआई तक लाइन फेंसिंग का काम पूरा करा लिया गया है। इसके अलावा अधिकारी दोपहर 12 से रात 8 बजे तक ड्यूटी स्थान पर तैनात रहेंगे।
