बाराबंकी में एक रात में तीन बड़ी चोरियां: लाखों का माल साफ, व्यापारियों में आक्रोश
बाराबंकी, अमृत विचार। रामसनेहीघाट व मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन बड़ी चोरियों को अंजाम किया। दो दुकानों व एक नए बने घर पर धावा बोल चोर सामान, जेवर व नकदी उड़ा ले गए। चेहरे सामने न आएं इसलिए तीन कैमरे भी तोड़ डाले। सभी घटनाओं की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रामसनेहीघाट में कस्बा भिटरिया स्थित देशी शराब के ठेके पर चोरों ने शटर और भीतर लगे लोहे के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोर यहां से करीब 60 हजार रुपये से अधिक की नकदी और एक स्कैनर ले उड़े। इसके साथ ही ठेके के अंदर बनी कैंटीन से चार हजार रुपये नकद, पान मसाला और सिगरेट भी चोरी कर ली गई। सबूत मिटाने की नीयत से चोरों ने ठेके में लगे चार सीसीटीवी कैमरों में से तीन को तोड़कर नष्ट कर दिया।
हालांकि एक कैमरा सुरक्षित रह गया, जिसमें दो संदिग्ध युवक कैद हैं। फुटेज में दोनों ने चेहरे कपड़े से ढके रखे हैं। इसी रात चोरों ने पास ही स्थित अल्ताफ की टायर दुकान को भी निशाना बनाया। दुकान से एक दर्जन टायर, रिंच-पाना सहित अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लिए गए। पीड़ित दुकानदार ने अलग से तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम भुलभुलियापुर मजरे जगतपुर वासी शिवकुमार पुत्र श्यामलाल रावत के घर बुधवार रात अज्ञात चोर आम के पेड़ पर चढ़कर छत के रास्ते घर में घुस आए।
चोरों ने घर में रखी बक्से से एक जोड़ी चांदी की पायल, छह मीना, एक जोड़ी सोने की टप, एक सोने की माला तथा नकदी चोरी कर लिए। पीड़ित के अनुसार उनका मकान हाल ही में बना है, जिसमें अभी खिड़की-दरवाजों के पल्ले नहीं लगे हैं, इसी का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
