बहराइच : मदरसा संचालक पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप, मौलवी हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के रूपईडीहा थाना अंतर्गत एक मदरसे के संचालक पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी मौलवी को हिरासत में ले लिया है। मदरसा, दारुल उलूम गुलशने सय्यद, के संचालक सलमान पर पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। 

इस पर संज्ञान लेते हुए रूपईडीहा पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी मौलाना को हिरासत में ले लिया है। थाना इंचार्ज ने बताया कि युवती नाबालिग है, इसलिए रेप के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा भी लगाई गई है। आरोपी मौलाना के खिलाफ पूछताछ जारी है। 

उल्लेखनीय है कि यह वही मदरसा है, जहां कुछ महीनों पहले तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जांच के दौरान मदरसे की कुछ हिस्से की जमीन को अवैध पाया था। उस पर बुलडोजर चला दिया गया था। इसके अतिरिक्त, आरोपी मौलाना पर मदरसे में फूंक झाड़ने का भी आरोप है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर और भी कार्रवाई की जा सकती है।  

संबंधित समाचार