Bareilly : सरकारी स्कूलों में बच्चों की ड्रॉपआउट दर शून्य करने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की संख्या को कम करने के लिए विभाग ने विशेष योजना बनाई है। इसके तहत पांचवीं से 11 वीं तक की कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की विशेष निगरानी की जाएगी। 

स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की सूची हर माह अपडेट होगी। संबंधित शिक्षक उनके परिवार से संवाद कर कारण पता करेंगे। जरूरत पड़ने पर परामर्श सत्र भी कराए जाएंगे। ताकि आर्थिक, सामाजिक या अन्य कारणों से पढ़ाई न रुके।

एडी बेसिक डाॅ. अजीत कुमार का कहना है कि जिले में बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों में नए शिक्षा सत्र से ड्रॉपआउट दर शून्य करने के लिए पांचवीं से छठी, आठवीं से नौवीं और दसवीं से 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विशेष निगरानी की जाएगी। शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र-छात्रा बीच में पढ़ाई न छोड़े। 

हर बच्चा अगली कक्षा में पहुंचे और शत-प्रतिशत नामांकन बना रहे। कहा कि ड्रापआउट दर को न्यूनतम स्तर पर लाना विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए विद्यालयों में शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे प्रत्येक ऐसे छात्रों की निगरानी करेंगे। समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को गाइडलाइन जारी की गई है।

संबंधित समाचार