Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, मिलेगी ठंड से राहत
बरेली, अमृत विचार। खुले में सड़क किनारे रात गुजारने वालों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने नई पहल की है, जिसके तहत टीम इलेवन गठित की है, जो ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें रैन बसेरे तक पहुंचाएगी। अफसरों के अनुसार आगामी 10 दिन में इसको लेकर अभियान शुरू कर दिया है।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शहर में 11 स्थानों पर स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे हैं। इसके बाद भी पूर्व वर्षों में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई लोग सड़कों पर खुले में सो रहे हैं। इससे ठंड की चपेट में आने से जान का जोखिम भी है। जिसके चलते स्वास्थ्य, पर्यावरण समेत अन्य विभागों के 11 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जो शहर में रात में 10 बजे से 12 बजे तक प्रमुख चौराहों, सड़कों समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिह्नित कर रैन बसेरे तक पहुंचाएगी। टीम में शामिल 11 सदस्यों में हर दिन अलग-अगल तीन लोगों की टीम को निगरानी के लिए आदेशित किया गया है।
इसलिए यह पहल की गई
नगर आयुक्त बताते हैं बीते साल आवास से निरीक्षण के दौरान निकलने पर एक युवक नगर निगम के ठीक सामने रोड पर कपड़ा बिछाकर सोता मिला था। जब उससे पास जाकर पूछा तो उसे रैन बसेरा क्या होता है, कहां बना है, इसकी जानकारी तक नहीं थी। इसके बाद से ही जरूरतमंदों का ठंड से बचाव करने की बात जहन में आई। इसलिए टीम इलेवन का गठन किया गया।
