प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर रात्रिभोज में जुटे NDA सांसद, संवाद के साथ साझा किये विचार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग में गुरुवार शाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सांसदों के लिये आयोजित रात्रिभोज में सैकड़ों जनप्रतिनिधि पहुंचे। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच यह महत्त्वपूर्ण बैठक गठबंधन की एकता और आगामी एजेंडों पर संवाद बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। 

इस मौके पर राजग के घटक दलों के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री तथा कई सांसदों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। रात्रिभोज में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू तथा कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। 

एनडीए के सहयोगी दलों - जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), शिव सेना और अन्य घटक दलों के सांसद भी इस आयोजन में शामिल हुए। बिहार में हाल ही में प्राप्त जीत के बाद यह रात्रिभोज गठबंधन की मजबूती को दर्शाती रही। सूत्रों के अनुसार कुल 54 टेबलों पर लजीज व्यंजन परोसे गए, जिनमें हर टेबल पर लगभग आठ सांसदों के साथ एक-एक केंद्रीय मंत्री भी बैठकर चर्चा का नेतृत्व कर रहे थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक टेबल पर जाकर सांसदों से व्यक्तिगत बातचीत की और उन्हें आने वाले संसदीय सत्र तथा नेतृत्वात्मक प्राथमिकताओं से अवगत कराया। रात्रिभोज समाप्त होने के बाद जब सांसद कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले तब कई नेताओं ने मीडिया से अपने विचार साझा किए। 

भाजपा के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण रही। यह संवाद हमें एक दूसरे के विचार को समझने और साझा राजनीतिक दिशा पर चर्चा करने का अवसर देता है। हम प्रधानमंत्री मोदी का इस निमंत्रण और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करते हैं।"

जदयू के एक सांसद ने कहा कि यह डिनर सिर्फ खाने-पीने की बैठक नहीं थी, बल्कि एकजुटता, संवाद और संयुक्त रणनीति तैयार करने का एक मंच था। उन्होंने कहा, "बिहार में मिली शानदार जीत के बाद यह गठबंधन के भीतर विश्वास को और मजबूत करने का अवसर रहा। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों के विचारों को गंभीरता से सुना।" 

लोजपा के प्रतिनिधि सांसद ने भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की बैठकें सहयोगी दलों को सीधा संवाद करने और राष्ट्रीय स्तर के एजेंडों पर विचार करने का एक शानदार मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि गठबंधन में सभी दलों की बात सुनी जा रही थी और उनके सुझावों को भी महत्व दिया गया। 

बैठक के दौरान सांसदों ने न केवल संसद के आगामी एजेंडा पर चर्चा की, बल्कि आगामी चुनावों की रणनीतियों, राज्यों में विकास प्राथमिकताओं और जनता के मुद्दों पर भी गंभीर विचार साझा किए। यह रात्रिभोज राजनीतिक एकता और साझा लक्ष्य की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।

कार्यक्रम देर रात तक चला और सांसदों के अपने-अपने वाहनों तथा निर्धारित बसों के माध्यम से अपने आवासों की ओर प्रस्थान करने के साथ ही यह आयोजन समाप्त हुआ। अधिकांश नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि इस तरह के संवादात्मक आयोजन से गठबंधन की एकता और नीति-निर्माण प्रक्रिया में सहयोग और प्रभावशीलता बढ़ती है। 

संबंधित समाचार