डीएम ने पूरी की बच्चों की Wish, नगवाँ में स्कूल में दो दिन छुट्टी की घोषणा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत नगवाँ, विकास खण्ड बिधनू में आज उस समय खुशी का माहौल बन गया, जब जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों के सामने ही 19 एवं 20 दिसंबर को सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की।

विपरीत मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी को लगातार बच्चों द्वारा उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर अवकाश की मांग से जुड़े संदेश प्राप्त हो रहे थे। प्रिया, प्रांशु, संवृद्धि, पल्लू, प्रसिद्धि और नमा सहित कई बच्चों ने “डीएम अंकल छुट्टी कर दीजिए” लिखकर संदेश भेजे थे, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान में लिया।

जिलाधिकारी सिंह आज ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस साइंस एंड इनोवेशन लैब के शुभारंभ के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नगवाँ पहुँचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पहली बार खुले मंच से बच्चों को उपहार स्वरूप अवकाश की घोषणा की। 

घोषणा के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे। जैसे ही यह खबर बच्चों तक पहुँची, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों ने तालियों और उत्साह के साथ जिलाधिकारी का धन्यवाद किया।यह अवसर बच्चों के लिए यादगार बन गया, जब उन्हें स्वयं जिलाधिकारी द्वारा मंच से दो दिनों की छुट्टी का तोहफा मिला।

ये भी पढ़े : 
कानपुर: निर्माणाधीन मकान में मजदूर ने लगाई फांसी, परिजनों में कोहराम; पुलिस ने जांच शुरू की

संबंधित समाचार