बाराबंकी ममता हत्याकांड : प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, परिवार भी शामिल, भी आरोपी भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ममता हत्याकांड का कल खुलासा करेगी पुलिस, जेल में आरोपी

बाराबंकी, अमृत विचार। ममता हत्याकांड का खुलासा भले ही पुलिस कल करेगी लेकिन इसकी पटकथा तैयार हो चुकी है। पहले हो चुकी शादी बचाने के लिए और ममता के दबाव से पिण्ड छुड़ाने के लिए ही हत्या की साजिश रची गई थी। इस घटना को पूरे परिवार ने मिलकर अंजाम दिया था और सभी का कुछ न कुछ रोल रहा है। हालांकि मृतका के भाई की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

बताते चलें कि मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली ममता शादी के बाद लखनऊ के हंसखेड़ा में पति शिवेन्द्र के साथ रह रही थी। सोमवार की आधी रात वह अचानक बाराबंकी के मसौली थाना अंतर्गत ग्राम शहाबपुर में रहने वाले प्रेमी संदीप यादव के घर पहुंच गई। जहां मंगलवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव घर के एक तालाबंद कमरे में मिला। पास ही कुल्हाड़ी भी मिली।

पुलिस के हत्थे परिजन भी चढ़ गए क्योंकि मृतका के भाई अभिषेक की तहरीर पर पुलिस ने ममता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य कार्यों की व्यस्तता में इस हत्याकांड का खुलासा गुरुवार को नहीं हुआ पर कल यानी शुक्रवार को पुलिस हत्या का राजफाश करेगी। 

सूत्रों ने बताया कि संदीप ममता प्रेम प्रकरण की भनक धौकलपुर स्थित संदीप के ससुराल पक्ष को ठीक से हो चुकी थी और बेहद नाराज ससुराल पक्ष शादी में दिया गया दान दहेज वापस करने का दबाव बना रहा था। इसी प्रकार ममता भी अपने प्यार का हवाला देकर शादी का दबाव बना रही थी। 

दोतरफा दबाव संदीप के लिए कम चुनौतीपूर्ण नहीं था। इसीलिए उसने परिवार संग साजिश रची और ममता को अपने घर बुलवा लिया। संदीप के माता-पिता व बहनें भले ही खुद को बचाने के लिए बहाने बनाती रहीं पर आखिरकार यह सच सामने आ ही गया कि हर सदस्य की भूमिका ममता की हत्या में थी। 

संदीप ने अपनी भूमिका भी तय कर रखी थी। इस हत्याकांड में कोई भी निर्दोष नहीं निकला। फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं। एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार