बाराबंकी : अवैध कब्जे से अवरुद्ध हुई सीपेज ड्रेन, बरसात में जलभराव का बढ़ा खतरा
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा देवा से होकर गुजरने वाली बाराबंकी ब्रांच नहर के किनारे बनी सीपेज ड्रेन पर बढ़ता अवैध कब्जा अब गंभीर समस्या का रूप लेता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बिना किसी विभागीय अनुमति के ड्रेन को मिट्टी डालकर पाट दिया गया है और अपनी प्लॉटिंग तक पहुंच बनाने के लिए वहां अवैध कच्चा रास्ता तैयार कर लिया गया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि मिट्टी डालते समय पानी निकासी के लिए एक भी पाइप नहीं लगाया गया, जिसके चलते सीपेज ड्रेन पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। इस वजह से बरसात के मौसम में पानी ठहराव, नहर किनारे कटान और आसपास की बस्तियों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी होने की आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह ड्रेन नहर से रिसने वाले अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए बनाई गई थी। लेकिन ड्रेन बंद होने के बाद अब पानी के रुकाव से नहर के किनारे दबाव बढ़ने की संभावना है, जो किसी भी समय खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है।
अतिक्रमण कुर्सी रोड स्थित पुल के पास किया गया है, जबकि कुछ ही दूरी पर सिंचाई विभाग का स्टोर रूम भी मौजूद है, जहां अधिकारियों का रोजाना आना-जाना होता है।इसके बावजूद समय रहते कार्रवाई न होने से कब्जाधारियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग राजीव कुमार ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग की अनुमति के बिना सीपेज ड्रेन पर मिट्टी डालकर रास्ता बनाना पूरी तरह गलत है, क्योंकि इससे जलनिकासी अवरुद्ध हो जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
