अमेठी : साइबर ठग ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के खाते से उड़ाए 20 लाख, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। शुकुल बाज़ार थाना क्षेत्र के पूरे बना मजरे बाहरपुर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे गनमैन बृजमोहन के साथ साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। 31 अक्टूबर को रेलवे से रिटायर हुए बृजमोहन की पेंशन एक माह बाद भी जारी नहीं हुई थी। 

इसी बीच 8 दिसंबर को 10 बजे पीड़ित के मोबाइल पर फोन आया कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई डीआरएम ऑफिस का डीपीओ बताते हुए कहा कि पेंशन फाइल में दस्तावेज़ संबंधी त्रुटि के कारण भुगतान अटका हुआ है, जिसे ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर ठीक कराया जा सकता है। 

विश्वास दिलाने के लिए ठग ने व्हाट्सऐप पर पीड़ित के दस्तावेजों की पीडीएफ भेजी। उस पर भरोसा करते हुए बृजमोहन ने बताए अनुसार हर जानकारी साझा कर दी। इसके बाद ठगों ने 9 बार में उनके भारतीय स्टेट बैंक खाते से कुल 19 लाख 28 हजार रुपये उड़ा दिए। रकम गायब होने का पता चलते ही पीड़ित ने तुरंत थाना शुकुल बाजार में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने पीड़ित द्वारा बताए मोबाइल नंबर 7009986438 के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है, साइबर सेल की मदद लेकर ठगों का पता लगाया जा रहा है। लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस ने लोगों को अनजान कॉल और लिंक से सतर्क रहने की अपील की है।

संबंधित समाचार