Bareilly: मेले में बिजली के लिए ट्रांसफार्मर से सीधे जोड़ा तार, वायरल हुआ वीडियो तो जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। हार्टमन क्षेत्र में चल रहे एक मेले में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रांसफार्मर से सीधे तार जोड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। मुख्य अभियंता ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

सीबीगंज सबस्टेशन के हार्टमन क्षेत्र में इन दिनों एक मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए ठेकेदार की ओर से विभाग में 10 हजार रुपये जमा कर 40 दिन के लिए 20 किलोवाट का कनेक्शन लिया, लेकिन कनेक्शन लेने के बाद भी बिजली चोरी की इस्तेमाल की जा रही है। गुप्ता नर्सरी के पास रखे ट्रांसफार्मर से सीधे केबल जोड़कर बिजली चोरी करने का फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है।

हालांकि, मेला आयोजकों का दावा है कि वे मीटर के हिसाब से ही बिजली आपूर्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। अवर अभियंता नीरज ने बताया कि उन्होंने मेला आयोजकों को 20 किलोवाट का कनेक्शन दिया है। बिजली चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने जांच के आदेश दिए हैं।

संबंधित समाचार