परीक्षा की तैयारियों में जुटा यूपी बोर्ड: परीक्षा केंद्र सूची से हटाए गए 5 नाम, शामिल किये 23 नए सेंटर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची छात्र आवंटन के अनुसार अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड ने 22 दिसंबर तक जारी सूची पर आपत्ति व प्रत्यावेदन मांगा है। इस बार जारी सूची में 122 परीक्षा केंद्र हो गए हैं, जबकि अनंतिम सूची में 104 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पांच केंद्र काटे गए हैं तो 23 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 356 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें 29 राजकीय, 58 अशासकीय व 269 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय शामिल है। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन व सुचितापूर्ण कराने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि बोर्ड ने बीते दिनों 104 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की थी। जिस पर 11 दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई थी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सूची बोर्ड को भेज दी गई थी। बोर्ड ने अब 122 विद्यालयों को केंद्र बनाया है। पिछली सूची में बनाए गए पांच सेंटर को काट दिया गया है तो 23 नए केंद्र बना दिए गए हैं।

तैयारियों में जुटे बोर्ड परीक्षार्थी

इस बार बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के कुल 76 हजार 694 छात्र-छात्राओं का आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इसमें हाईस्कूल में 40,122 तो इंटरमीडिएट में 36,572 छात्र-छात्रा शामिल है। विद्यालयों में परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई है। वहीं, बोर्ड परीक्षार्थी तैयारियों में दिन रात एक किए हुए हैं।

इन विद्यालयों का निरस्त किया गया केंद्र

राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मलिकपुर बखरा, राजकीय हाईस्कूल इस्माइलपुर कूरेभार, आरएचएसएस भदैंया, जीएचएसएस सरैया भरथी, राजकीय इंटर कॉलेज बिकना शामिल है। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने मानक संसाधनों का अभाव बताते हुए परीक्षा कराने से हाथ खड़ा कर दिया है।

इन विद्यालयों को बनाया गया नया सेंटर

श्री आद्या शंकर मिश्र मेमोरियल राजू पब्लिक इंटर कॉलेज, महेशनगर गदनपुर धूंधूं, कैप्टन बालचंद्र इंटर कॉलेज मीरपुर, बल्दीराय, जेएलएस इंटर कॉलेज गरयें, जेवीएम इंटर कॉलेज बुढ़ाना कादीपुर, आरएलबीएसबी इंकॉ कूरेभार, गायत्री बालिका इंटर कॉलेज पीपी कमैचा, एसबी इंटर कॉलेज कटसारी, राम आधार सिंह बालिका इंटर कॉलेज सकवा, अमर शहीद इंकॉ खुशमदपुर, गायत्री देवी पब्लिक इंकॉ, राजदेव शिक्षण संस्थान इंकॉ ऐंजर, ग्रामीणांचल इंकॉ पीपरगांव समेत 23 विद्यालय शामिल है।

बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र की सूची और विद्यार्थियों का आवंटन अपलोड कर दिया गया हैं। इसमें 122 केंद्र बनाए गए हैं। 22 दिसंबर तक विद्यालयों के प्रधानाचार्य ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उसका निस्तारण भी बोर्ड स्तर से किया जाएगा।- सूर्य प्रकाश सिंह, डीआईओएस सुलतानपुर

टेबल -

एक नजर में बोर्ड परीक्षार्थी
कक्षा छात्र छात्रा कुल
हाईस्कूल 20,474 19,648 40,122
इंटरमीडिएट 18,101 18,471 36,572
कुल परीक्षार्थी 76,694

ये भी पढ़े : 
डीएम ने पूरी की बच्चों की Wish, नगवाँ में स्कूल में दो दिन छुट्टी की घोषणा

संबंधित समाचार