बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आधे घंटे खड़ी रही वैगन आर, गायब रही यूपीडा, गम में डूबे मृतकों के परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में यूपीडा की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से वैगन आर कार पीलीपट्टी के उस पार करीब आधे घंटे तक खड़ी रही पर एक्सप्रेव वे पर पैनी नजर रखने का दावा करने वाले यूपीडा का कोई कर्मी वहां झांकने तक नहीं आया। 

नियम कायदे बनाकर निगरानीकर्ता एजेंसी वाहन चालकों को भगवान भरोसे छोड़कर एक किनारे हो गई। इस हादसे ने परिवार को कभी न खत्म होने वाला दर्द दिया तो कुछ संयोग हादसे को और खौफनाक होने से बचा गए। यह भी बताते चलें कि घटना के करीब बीस मिनट बाद यूपीडा की सुरक्षा टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। 

बुधवार को किनारे खड़ी वैगनआर कार में पीछे से आ रही ब्रेजा कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वैगनआर सवार मां व उसके चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आजमगढ़ जिला हरौली थाना में बतौर दीवान तैनात जावेद अशरफ का परिवार था।

दीवान की पत्नी मृतका गुलफ्शां जो मऊ जिला घोसी थाना क्षेत्र के खानपुर खुर्द स्थित मायके में ही रह रही थी, बुधवार को अपनी बहन से मिलने लखनऊ जा रही थी। कार चला रहे उसके भाई जीशान की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर गए डीएम एसपी के निर्देश पर रातों रात शवों को पोस्टमार्टम के बाद बाराबंकी आए परिजनों को सौंप दिया गया। 

वाराणसी जिला थाना क्षेत्र लोहता के रहीमपुर स्थित दीवान जावेद के घर शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। गम का माहौल इस कदर कि जावेद के गांव से लेकर ससुराल में गुरुवार को चूल्हा तक नहीं जला। 
उधर मृतका का पति इस हादसे से पूरी तरह टूट गया है। वह खबर पाकर जार जार रोता रहा। बेहद गमगीन माहौल में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। हर कोई इस हादसे को लेकर दुख जताता नजर आया। इसी प्रकार ब्रेजा कार सवार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर गोरखपुर से परिजन लखनऊ पहुंच गए। 

cats

साफ झलकी यूपीडा की लापरवाही 

इस घटना में यूपीडा की लापरवाही जाहिर हुई है। एक प्रमाण यह कि एक्सप्रेस वे व यूपीडा की निगरानी होने के बावजूद घटना होने के करीब बीस मिनट बाद सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। दूसरा प्रमाण यह कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वैगन आर कार करीब आधे घंटे से दो लेन छोड़कर पीली पट्टी के उस पार खड़ी रही। कारण कार में आई तकनीकी खराबी बताया जा रहा। 

खराबी न भी मानी जाए तो इतनी देर तक कार के एक्सप्रेस वे पर खड़ा होने पर यूपीडा की टीम को सक्रिय होकर मौके पर पहुंचना चाहिए था। हैवी स्पीड रोड पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, टोल प्लाजा व त्वरित रिस्पांस दल के तमाम दावे हवा में उड़ते नजर आए। यूपीडा अगर मौके पर पहुंचकर कार सवार लोगों का हाल जानती, उन्हे अन्यत्र ले जाने की कोशिश करती, या जुर्माना ही लगाती तो घटना टाली जा सकती थी।

हादसे को वीभत्स होने से बचा गए संयोग

एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे को लेकर प्रमुख कारण अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आए हैं, क्योंकि वैगन आर सवार छह सदस्यों में पांच की मौत हो गई व एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यही दशा ब्रेजा कार सवार चार लोेगों की भी है। हालांकि बताया जा रहा कि ब्रेजा कार का एक टायर फट गया था, जिसके कारण वह स्पीड में तेजी से बाईं ओर बढ़ी और वैगन आर से टकरा गई।

वहीं ब्रेजा कार के एयर बैग खुल जाने से कार सवार बच गए वरना हादसा कल्पना से परे होता। यही नहीं गहराई से ऊपर चढ़ ग्रामीणों ने तेजी से एक्सप्रेस वे पर आकर ब्रेजा सवार लोगों को बाहर निकाल लिया। हालांकि तक तक वैगन आर कार आग की चपेट में आ चुकी थी और कुछ ही पलों में ब्रेजा को भी चपेट में ले लिया। इस तरह चंद संयोगों ने हादसे को खौफनाक होने से बचा लिया।

संबंधित समाचार