बाराबंकी : गोपाल राय बोले- हिंदू धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं, सरकार करे कठोर कार्रवाई
बाराबंकी, अमृत विचार। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप मिश्रा द्वारा जिले के चौपुला चौराहे पर आयोजित एक बैठक में हाल के दिनों में हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ किया जा रहा खिलवाड़ अब किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। गोपाल राय ने मांग की कि हिंदू धर्म पर टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिंदू धर्म के अपमान वाले ऐसे बयानों के लिए दोषी पाए गए लोगों पर कठोर दंड, यहां तक कि फांसी जैसी कार्रवाई नहीं होती, तो परिषद देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में अगर बाबरी मस्जिद बनी तो वीएचआरपी हर प्रदेश में भव्य श्रीराम मंदिर बनाएगा।
अपने संबोधन में उन्होंने लव जिहाद, लैंड जिहाद और शिक्षा जिहाद जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया और कहा कि सरकार को इन विषयों पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सख्त रवैया नहीं अपनाती, तो संगठन स्वयं देशभर में आंदोलन चलाएगा।
उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाए जाने की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हिंदू स्वाभिमान का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अयोध्या तो हम ले चुके हैं, अब मथुरा की बारी है।
बैठक में कुलदीप मिश्रा, सत्या मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, मनीष वर्मा, राज मिश्रा, शिवम अवस्थी, योगेश मिश्रा, रामेंद्र मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, शशांक गुप्ता, अभिषेक वर्मा, अजीत वर्मा, प्रकाश आर्या, अतुल शर्मा, दीपक मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
