बाराबंकी : मवेशी चोर गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार, लूट के अन्य माल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी पुलिस ने चोरी, लूट व छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सफलता हासिल की है। टीम ने रेकी कर मवेशी चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से नकदी, जेवर, बाइक बरामद किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सर्विलांस सेल व थाना बड्डूपुर की संयुक्त टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से चोरी की घटनाओं में लिप्त 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 36,500 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, 2 मोटरसाइकिल, एक पिकप, 2 गैस सिलेंडर, 8 मोबाइल फोन, 2 तमंचा व जिंदा कारतूस सहित काफी माल बरामद किया है।

अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद शुऐब, रेहान, मोहम्मद आलम, सौरव मौर्या, सलमान उर्फ राहुल, संदीप, सलमान, मोहम्मद समीर और मोहम्मद इमरान के रूप में हुई। यह गिरोह दिन में गांवों में बंद पड़े मकानों व कीमती जानवरों की रेकी करता और रात में पिकप व मोटरसाइकिल से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी किए गए मवेशियों को यह लोग खलीलाबाद व रौनाही पशु बाजार में बेच देते थे।

पूछताछ में आरोपियों ने 2 दिसंबर को थाना बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम औलियापुर से दो भैंस चोरी करने की घटना कबूल की है। इसके अलावा थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्र में बेलहरा किला व ग्राम कैथा में हुई चोरी की घटनाओं का भी अभियुक्तों ने इकबाल किया है। पुलिस से बचने के लिए पिकप की असली नंबर प्लेट बदलकर नकली प्लेट का इस्तेमाल किया जाता था।

संबंधित समाचार