Moradabad: अरबों की राजस्व चोरी का आरोपी मास्टरमाइंड सुमित गिरफ्तार, जेल भेजा
मुरादाबाद, अमृत विचार। जीएसटी चोरी और बोगस फर्मों के जरिए अरबों रुपये के टैक्स घोटाले का पर्दाफाश करते हुए एसआईटी ने गैंग के मुख्य आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अब तक 500 से अधिक फर्जी फर्में तैयार कर चुका है और इन्हीं के माध्यम से करोड़ों रुपये के राजस्व का घपला किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
गुरुवार को एसपी क्राइम सुभाष गंगवार ने बताया कि सुमित और उसके गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देशभर में फर्में तैयार की जा रही थीं। सिर्फ एक मोबाइल नंबर से 124 फर्में पंजीकृत मिलीं, जो पूरी तरह बोगस दस्तावेजों पर बनाई गई थीं। मुरादाबाद से लेकर पश्चिम बंगाल तक इन फर्जी फर्मों के जरिए बोगस बिल ट्रेडिंग होती थी, जिससे करोड़ों की जीएसटी चोरी की जा रही थी।
फर्जी फर्म बनाने को लेता था 80 हजार से 1 लाख रुपये
एसपी क्राइम ने बताया कि दक्षिण भारत में एक फर्जी फर्म तैयार करने के लिए आरोपी 80 हजार से 1 लाख रुपये लेता था,जबकि उत्तर भारत में वही काम 25 से 30 हजार रुपये में करता था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, एक पैन कार्ड, 15 क्रेडिट कार्ड और 4 चेक बरामद किए हैं।
