Bareilly: कन्हैया गुलाटी पर धोखाधड़ी के दो और मुकदमे दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कन्हैया गुलाटी के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के दो मामले और दर्ज हुए हैं। दोनों ही मामलों की शिकायत साइबर सेल में हुई थी। इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लाखों रुपये के ठगी के दोनों मामले बारादरी थाने में दर्ज हुए हैं। बारादरी पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।

बारादरी थाना क्षेत्र के खुशबू एन्क्लेव निवासी मोहम्मद वासित मलिक ने साइबर सेल को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके साथ करीब आठ लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। वासित मलिक के अनुसार, आरोपी कन्हैया गुलाटी ने भरोसे में लेकर आठ लाख रुपये का ऑनलाइन आरटीजीएस ट्रांजेक्शन करा लिए। निर्धारित के समय बाद जब पैसा वापस मांगा तो वह टालमटोल करने लगा।

इससे जुड़े सभी साक्ष्य, जैसे आरटीजीएस ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, बैंक विवरण, मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्ड आदि साइबर सेल को उपलब्ध कराए हैं। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उधर, दूसरा मुकदमा पवन विहार कालोनी निवासी अमित कुमार ने 12 लाख की ठगी का लिखाया है। आरोप है कि कन्हैया गुलाटी ने 12 लाख आरटीजीएस कराकर रकम हड़प ली। ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल साइबर सेल को दी गई है। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर बारादरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार