लखनऊ में सर्वाधिक रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन : यूपी में 3 लाख पार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजधानी लखनऊ 62,271 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के साथ पूरे राज्य में पहले स्थान पर पहुंच गया है। यूपी में 3 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन के टॉप फाइव जिलों में वाराणसी, कानपुर नगर, बरेली और आगरा शामिल हैं।

यह उपलब्धि योगी सरकार की हरित ऊर्जा नीति, बेहतर मॉनिटरिंग और जिला प्रशासन तथा संबंधित एजेंसियों की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। लखनऊ के बाद वाराणसी ने 26,208 और कानपुर नगर ने 18,562 इंस्टॉलेशन के साथ शीर्ष तीन में स्थान बनाया है। इसके अलावा बरेली (12,952), आगरा (11,033), प्रयागराज (9,719), रायबरेली (8,616), झांसी (7,674), बाराबंकी (6,477) और गोरखपुर (6,262) जैसे जिलों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। सभी 75 जिलों में प्रोजेक्ट ऑफिसर नियुक्त करने और 23 जिलों में मासिक इंस्टॉलेशन दर को दोगुना करने से योजना का लाभ तेजी से लोगों तक पहुंचा है।

50 हजार इंस्टॉलेशन मात्र 43 दिन में

रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन की गति में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। जहां पहले ढाई लाख इंस्टॉलेशन पूरे करने में 270 दिन लगे, वहीं हाल के 50,000 इंस्टॉलेशन मात्र 43 दिन में पूरे किए गए। रूफटॉप सोलर सिस्टम से लाखों परिवारों को मुफ्त बिजली, कम बिजली बिल और अतिरिक्त आय का लाभ मिल रहा है। बढ़ती मांग और तेज इंस्टॉलेशन दर ने उत्तर प्रदेश को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश के शीर्ष-3 राज्यों में ला खड़ा किया है।

संबंधित समाचार