सरकारी भूमि पर कब्जा कर बेचने वाले तीन गिरफ्तार, EOW ने 19 साल बाद तीनों आरोपियों को भेजा जेल
कृष्णानगर थाने में 2006 में दर्ज हुई थी एफआईआर
लखनऊ, अमृत विचार: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ने सरकारी भूखंडों पर कब्जा कर बेचने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ 2006 में कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में कुल आठ लोगों को आरोपी पाया गया था। जिसमें तीन की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। उनके खिलाफ चार्जशीट भी ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में दाखिल कर दिया है।
ईओडब्ल्यू के अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गांधीनगर का रज्जन यादव, मंडल हाउस लखनऊ निवासी सगे भाई अजय कुमार तलवार और विजय कुमार तलवार शामिल हैं। इन आरोपियों ने सरकारी भूमि तालाब, चारागाह, ग्राम समाज आदि की जमीनों पर कब्जा करके फर्जी दस्तावेज तैयार किया। इसके बाद प्लाटिंग कर बेच दिया। जमीन खरीदने वालों को इसकी जानकारी हुई तो विरोध किया। इस पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में 2006 में कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। कुछ दिन बाद मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई। ईओडब्ल्यू की जांच में आठ आरोपियों को दोषी पाया गया। तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तीन आरोपियों में रज्जन यादव को पीजीआई और विजय व अजय को हरदोई से गिरफ्तार किया गया। अन्य दो आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।
