बाराबंकी : जेसीबी चालक ने युवती को पूरी रात बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, सुबह मारपीट कर भगाया
पुलिस बोली- पहले से परिचय, प्रकरण प्रेम प्रसंग
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। बुधवार शाम घर से बाहर गई युवती को पूरी रात बंधक बनाकर जेसीबी चालक ने न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसकी पिटाई भी की। परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस की मानें तो युवक युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा है। बात शादी तक पहुंच गई है।
बुधवार शाम उसकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गई थी, इसी दौरान आरोपी युवक अंकित यादव, जो संजू यादव पुत्र नागेश्वर यादव निवासी खरेहटा की जेसीबी मशीन चलाता है युवती को जबरन झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया और रात भर संजू यादव के घर के कमरे में रात भर बंधक बना कर फिर दुष्कर्म किया।
गुरुवार की सुबह छह बजे युवती को मारपीट कर भगा दिया। उसकी बेटी ने पूरी घटना बताई तो तुरंत पुलिस से संपर्क किया। आरोप है कि पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। यह भी कहना है कि पुलिस ने युवती को महिला कर्मियों के साथ मिशन शक्ति केंद्र में भेज दिया लेकिन उन्हे मिलने नहीं दिया गया। परिवार ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
पीड़िता अनुसूचित जाति (कलाबाज) समुदाय से है। देवा कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तथ्यों में युवती और आरोपी के बीच प्रेम संबंध होने और दो महीने से मोबाइल पर बातचीत चलने की बात सामने आई है। युवती ने आरोपी से शादी की इच्छा भी जताई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
