Moradabad: सरकार के विकास कार्य तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जवाब
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के पर्यटन विकास एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विकास कार्यों से सरकार सांप्रदायिकता व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जवाब दे रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन योजना पर काम कर रही है जबकि अखिलेश यादव की सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के सिद्धांत पर काम होता था। आज प्रदेश में अपराध मुक्त शासन चल रहा है। अपराधियों पर बुलडोजर चलाकर सरकार ने कानून का राज कायम किया है।
प्रदेश के पर्यटन विकास एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को रामपुर रोड पर एक बैंक्वेट हाल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 26 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा कराए जा रहे 472.89 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 333.21 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इसमें 472.89 लाख रुपये लागत की जिले की चार परियोजनाओं ग्रामीण क्षेत्र के प्राचीन कामेश्वर महादेव मंदिर निवाड़खास, बिलारी में पौड़ाखेड़ा मंदिर शाहाबाद रोड, ठाकुरद्वारा क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर रतुपुरा और हनुमान समाधि प्रेम सन्यास आश्रम न्यास में मल्टीफेसिलीटी सेंटर/हाल, टायलेट ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था, स्टोन बेंच, स्टोन वर्क डस्टबिन, हार्टीकल्चर आदि कार्यों के लोकार्पण किया।
इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए तीन परियोजनाओं प्राचीन महादेव मंदिर कुंदरकी, नगर में द्वारिकाधीश मंदिर और विश्नोई मंदिर लोधीपुर के कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर बिना भेदभाव के विकास करा रही है। सरकार की योजनाओं का पारदर्शिता से लाभ मिल रहा है। सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मंदिर, दरगाह लोगों की आस्था के केंद्र का विकास कर विरासत का सम्मान कर रही है।
इसके पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर दीप प्रज्वलित कर किया। कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह ने योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पर्यटन मंत्री और प्रदेश सरकार का आभार जताया। विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, अमरोहा के मंडी धनौरा के विधायक राजीव तरारा,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने भी संबोधित किया। भाजपा के जिला प्रभारी राजेश यादव, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, केके मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
मुरादाबाद जिले के लोकार्पण व शिलान्यास
- मुरादाबाद ग्रामीण में प्राचीन कामेश्वर महादेव मंदिर निवाड़खास लागत रुपये 116.10 लाख
-बिलारी में श्री पौड़ाखेड़ा मंदिर शाहाबाद रोड लागत रुपये 122.77 लाख
- विधानसभा ठाकुरद्वारा क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर ग्राम रतुपुरा लागत रुपये 110.95 लाख रुपये
-विकास खंड ठाकुरद्वारा में श्री हनुमान मंदिर समाधि प्रेम सन्यास आश्रम न्यास लागत रुपये 123.07 लाख रुपये
इनमें मल्टीफेसिलिटी सेंटर, हॉल, टायलेट ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था, स्टोन बेंच, स्टोन वर्क डस्टबिन, हार्टीकल्चर आदि के कार्य कराए गए।
-प्राचीन महादेव मंदिर कुंदरकी में धनराशि रुपये 84.13 लाख रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे, साथ ही नगर में द्वारिकाधीश मंदिर का 81.29 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण व पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य और विश्नोई मंदिर लोधीपुर में 167.79 रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे
- इसके अलावा जिले में पर्यटन विभाग की वर्ष 2022 में चंद्रदेव महाराज मंदिर बिलारी में 342.61 लाख रुपये की लागत से कार्य पूर्ण जिसमें मल्टीपरपज हॉल, टायलेट ब्लॉक व अन्य सौंदर्यीकरण कार्य, वर्ष 2023-24 में गायत्री नगर लाइनपार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में 169.57 लाख के कार्य प्रगति पर है।
रामपुर जिले में लोकार्पण
- मंत्री ने मंच से रामपुर जिले के 331.76 लाख रुपये की लागत से 2023-24 के अन्तर्गत विलासपुर में प्राचीन शिव मंदिर, नवाबगंज, शाहबाद में ऐतिहासिक सिद्धमणि मंदिर मदारपुर, स्वार क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर सीरका ग्राम रुपापुर में मल्टीपरपज सेंटर, हॉल, टायलेट ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था, स्टोन बेंच, स्टोन वर्क डस्टबिन, हार्टीकल्चर कार्य
-रामपुर जिले में एक परियोजना धनराशि 98 लाख रुपये की लागत से विलासपुर में प्राचीन शिव मंदिर चंदैन में मल्टीपरपज हाल, टायलेट ब्लॉक आदि के कार्य । इसके अलावा पर्यटन विभाग की वर्ष 2021-22 में विलासपुर में प्राचीन शिव मंदिर ग्राम रिठौंडा में 40.29 लाख रुपये से कार्य पूरे
अमरोहा जिले को परियोजनाएं
-विधानसभा धनौरा में प्राचीन शिव मंदिर, पत्थरकुटी लागत 104.16 लाख
-विधानसभा हसनपुर में प्राचीन शिव मंदिर, ग्राम फूलपुर विझनपुर लागत 116.39 लाख
- विधानसभा नौगांवा सदात में शिव मंदिर मेला स्थल ग्राम गजस्थल लागत 98.31 लाख
- विधानसभा अमरोहा सदर में वासुदेव मंदिर लागत रुपये 143.14 लाख से मल्टीपरपज हाल, टायलेट ब्लॉक आदि के कार्य कराए गए।इसके अलावा कई कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान
पर्यटन मंत्री ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के अलावा एसआईआर कार्य में बेहतर प्रगति करने वाले पार्टी के बीएलए को भी मंच पर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग मोहम्मद सलमान निवासी ग्राम पंचायत हमीदपुर विधानसभा कुंदरकी को भी संबोधित किया। विधायक ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग मोहम्मद सलमान का जिक्र कर कार्यों की सराहना की थी।
