'Homebound' : ऑस्कर 2026 शॉर्टलिस्ट होने पर इमोशनल हुए एक्टर विशाल, कहा-सपने जैसा
मुंबई। फिल्म 'होमबाउंड' का ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट होने का पल सपने जैसा है। भारत की ओर से ऑस्कर 2026 के लिये आधिकारिक एंट्री रही 'होमबाउंड' ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में टॉप 15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म में विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने अहम भूमिका निभायी है।
विशाल जेठवा का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका सफर उन्हें ऑस्कर तक ले आएगा। विशाल जेठवा ने कहा, "यह पल मेरे लिए किसी सपने जैसा है और बहुत ही विनम्र कर देने वाला है। होमबाउंड का शॉर्टलिस्ट होना और ऑस्कर की ओर आगे बढ़ना ऐसा कुछ है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
दुनिया भर के दर्शकों से फिल्म को जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। मैं करण जौहर सर का खास तौर पर धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस कहानी और हम कलाकारों पर भरोसा किया। उनके सपने और सहयोग ने होमबाउंड को उड़ान दी।" विशाल जेठवा ने कहा, "नीरज घायवान सर की संवेदनशीलता, ईमानदारी और साफ सोच ने मुझे ऐसे भावनात्मक पहलुओं को छूने का मौका दिया, जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं छुआ था।
उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बदल देने वाला अनुभव रहा है। मैं ईशान खट्टर का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके जुनून और मेहनत ने हर सीन को और बेहतर बनाया। इस सफर में हमने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा। यह सम्मान पूरी टीम का है, जिसने फिल्म में अपना दिल और मेहनत झोंक दी।
