अयोध्या : अब सुबह 10 बजे खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल
अयोध्या कार्यालय, अमृत विचार : शीत लहर और भीषण ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर बीएसए लालचंद ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों की समय-सारिणी में बदलाव किया है। अब 19 दिसंबर से ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे। पहले समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक था।
यह आदेश घने कोहरे और गिरते तापमान को देखते हुए जारी किया गया है, जिससे छोटे बच्चों को सुबह की कड़ाके की ठंड में स्कूल आने-जाने में परेशानी न हो। मौसम विभाग ने अयोध्या सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां घना कोहरा और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद का कहना है कि यह बदलाव बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जरूरी है। आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश सभी स्कूल प्रबंधनों को दिए गए हैं। हालांकि अभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए समय परिवर्तन का कोई आदेश नहीं आया है।
