पहली मुलाकात में घबराहट... नहीं पता कैसे बात करना, अगस्त्य नंदा ने धर्मेंद्र के साथ इक्कीस में काम करने को बताया यादगार पल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का कहना है कि वह धर्मेंद्र के साथ पहली मुलाकात में घबरा रहे थे। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म 'इक्कीस' 01 जनवरी 2026 रिलीज होगी।इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, अरुण खेत्रपाल की भूमिका में हैं,जबकि धर्मेंद्र, अरुण के पिता एमएल. खेत्रपाल की अहम भूमिका में नजर आयेंगे। 

अगस्त्य नंदा के लिए धर्मेंद्र के साथ काम करने का अनुभव बहुत खास था। अगस्त्य ने कहा, 'हमारे ज्यादा सीन साथ नहीं थे, लेकिन जितना समय साथ बिताया, वह यादगार है।' उन्होंने कहा, धर्मेंद्र के साथ पहली मुलाकात में वे घबरा रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि इतने बड़े स्टार से कैसे बात करें। लेकिन धर्मेंद्र ने फौरन सारी दूरियां मिटा दीं। 

उन्होंने कहा, 'धर्मेंद्र ने कभी यह महसूस नहीं कराया कि वे मुझसे बड़े हैं। वे दोस्त की तरह बात करते थे।' अगस्त्य ने बताया कि फिल्म के सेट पर धर्मेंद्र की हमेशा मौजूदगी ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया धर्मेंद्र की हमेशा मौजूदगी ने। उन्होंने कहा कई बड़े अभिनेता शूट के बीच अपनी वैन में चले जाते हैं, लेकिन धर्मेंद्र पूरी शूटिंग देखते रहते थे। वे पूरी तरह शामिल और उत्सुक रहते थे। 'वे हमेशा वहां रहते थे, हमेशा जुड़े रहते थे।' 

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म इक्कीस वर्ष 1971 के युद्ध पर आधारित है जिसमें एक 21 साल के लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई जाएगी। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिनेश विजान और बिन्नी पड्डा ने प्रोड्यूस किया है। 

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी एक पिता की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है, जब वह यह समझने की कोशिश करते हैं कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उसके बेटे ने किस वजह से देश के लिए बलिदान दिया था। 

ये भी पढ़े : 
मलयालम अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का निधन,  69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 

संबंधित समाचार