Happy Patel Trailer: आमिर खान की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, बड़े परदे पर वापसी करेगें इमरान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस की 'हैप्पी पटेल: ख़तरनाक जासूस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी नई जासूसी कॉमेडी 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का ऐलान बड़े ही मज़ेदार और हटके अंदाज़ में किया था, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा तुरंत बढ़ा दी। वीर दास के निर्देशन में बनी और उन्हीं के साथ मोना सिंह की अहम भूमिका वाली इस फिल्म का अनाउंसमेंट खुद में एक फन पैकेज था, जिसने हर तरफ चर्चा पैदा कर दी। 

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और यह मज़े को एकदम नए लेवल पर ले जाता है। ट्रेलर में जबरदस्त ह्यूमर और कई मज़ेदार, हटके पल देखने को मिलते हैं, जो साफ संकेत देते हैं कि फिल्म पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरी होने वाली है। निर्देशक और अभिनेता दोनों की भूमिका में वीर दास अपनी अलग और फ्रेश कॉमेडी स्टाइल लेकर आए हैं, जो खूब हंसाने वाली है। 

एनर्जी, चार्म और यंग वाइब से भरा यह ट्रेलर फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा रहा है। हैप्पी पटेल: ख़तरनाक जासूस के ट्रेलर में वीर दास एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आते हैं, जहां वह एक परफेक्ट लेकिन थोड़े इम्परफेक्ट जासूस बने हैं, जो एक मिशन पर निकले हैं। कहानी आगे बढ़ते ही वह मुसीबतों में फँस जाते हैं और फिर शुरू होता है पूरा हंगामा, जो देखने में बेहद मज़ेदार लगता है। 

मोना सिंह अपने रॉ और दमदार अवतार से चौंकाती हैं, जैसा उन्हें पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा गया, वहीं मिथिला पालकर अपनी अलग सी मासूमियत और चार्म जोड़ती हैं। आमिर खान का बिल्कुल अलग और अनोखा लुक कहानी में एक और ज़ोरदार तड़का लगा देता है। कुल मिलाकर, यह ट्रेलर मस्ती और पागलपन से भरी एक फुल ऑन रोलरकोस्टर राइड है। 

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "गांववालों… वो एक शेफ है, वो एक एजेंट है (थोड़ा-सा), वो एक हीरो है (शायद), और वो है हैप्पी पटेल! मिलिए हमारे ख़तरनाक जासूस से, 16 जनवरी से सिनेमाघरों में।" आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल का निर्देशन वीर दास ने किया है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

ये भी पढ़े : 
Dhurandhar: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा, जाने अब तक की कुल कमाई 

संबंधित समाचार