न्यूजीलैंड सीरीज और टी-20 विश्व कप के लिए तैयारियां हुई तेज, टीम के चयन को लेकर BCCI को करेगा बैठक 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) ने शुक्रवार कहा कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज और टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीमों के चयन को लेकर शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक करेगी। ऐसा माना जा है कि दोनों टीमें काफी हद तक एक जैसी होंगी, जिसमें कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस बैठक में शामिल होंगे, हालांकि वह अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 के लिए अहमदाबाद में हैं।

15 सदस्यीय टीम आईसीसी को पहले ही सौंप दी जाएगी, हालांकि टीम में चोट या फॉर्म की चिंताओं के मामले में टूर्नामेंट की टीमों में करीब बदलाव किया जा सकता हैं। टूर्नामेंट के दौरान और बदलावों के लिए आईसीसी तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होगी। भारत, श्रीलंका के साथ टी-20 विश्व कप की सह-मेजबानी कर रहा है। भारत सात फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।

इसके बाद वे ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच के लिए नामीबिया के खिलाफ दिल्ली जाएंगे, जिसके बाद कोलंबो में पाकिस्तान के साथ एक हाई-स्टेक मुकाबला होगा और फिर अहमदाबाद में नीदरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का समापन करेंगे। उम्मीद है कि टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जिसमें शुभमन गिल उनके उप-कप्तान होंगे। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म पर नजर है।

पिछले साल भारत के शीर्ष टी-20 रन-स्कोरर होने के बावजूद, संजू सैमसन को अक्सर बेंच पर बिठाया गया है, जबकि यशस्वी जायसवाल इंतजार कर रहे हैं, जिससे गिल पर अपने चयन को सही ठहराने का दबाव बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व कप खिताब जीता था। इस जीत के बाद, रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 से संन्यास ले लिया था। 

संबंधित समाचार