Gonda News: ट्राई साइकिल और अन्त्योदय राशन कार्ड मिला तो खिल उठा घिसई का चेहरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

समाधान दिवस में डीएम प्रियंका निरंजन ने अफसरों को दिए थे निर्देश

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। तहसील मनकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एक दिव्यांग के लिए सिर्फ औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई जिंदगी की शुरुआत बन गया। ग्राम पंचायत मनकापुर निवासी दिव्यांग घिसई चौहान जब अपनी पीड़ा और उम्मीदों को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के सामने पहुँचे, तो शायद उन्हें भी यह अंदाजा नहीं था कि उनकी फरियाद इतनी जल्दी रंग लाएगी।

समाधान दिवस के दौरान घिसई चौहान ने अन्त्योदय राशन कार्ड, बैटरी चालित ट्राई साइकिल और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र डीएम को सौंपा था। जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए।

इन निर्देशों का असर दो ही दिन में नजर आया। गुरुवार को जब घिसई चौहान को बैटरी संचालित ट्राई साइकिल और अन्त्योदय राशन कार्ड सौंपा गया, तो उनका चेहरा खुशी से खिल उठा। ट्राई साइकिल ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने की नई राह दिखाई, वहीं राशन कार्ड ने भोजन की चिंता से राहत दी।

0
दिव्यांग घिसई चौहान को ट्राईसाइकिल देते जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश किरन, बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव व अन्य

 

जिलाधिकारी की इस संवेदनशीलता ने यह साफ कर दिया कि सरकार की योजनाएं जब संवेदना और तत्परता के साथ जमीन पर उतरती हैं तो घिसई जैसे जरूरतमंदों की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई देती है।

यही सुशासन की सच्ची तस्वीर है। खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर गौरीशा श्रीवास्तव वे बताया कि घिसई चौहान को दिव्यांगजन पेंशन का लाभ पहले से मिल रहा है तथा वर्ष 2009–10 में उन्हें इंदिरा आवास योजना के तहत आवास भी उपलब्ध कराया जा चुका है।

इस मानवीय पहल में जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रजनीश किरण व सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) धीरेन्द्र प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संबंधित समाचार