धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच पर शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा मेरा नाम
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कथित 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। अभिनेत्री स्पष्ट किया कि संबंधित कंपनी के साथ उनका जुड़ाव सीमित था और वह किसी भी तरह की संचालन संबंधी भूमिका में शामिल नहीं थीं।
उन्होंने एक बयान में कहा, "इस मामले से मेरा नाम जोड़ने की निराधार कोशिश से मैं बेहद आहत हूं। कंपनी के साथ मेरा जुड़ाव पूरी तरह गैर-कार्यकारी स्तर तक सीमित था और उसके संचालन, वित्त, निर्णय-प्रक्रिया या किसी भी प्रकार के हस्ताक्षर अधिकार में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। वास्तव में, अन्य कई सार्वजनिक हस्तियों की तरह मैंने होम शॉपिंग चैनल के लिए कुछ उत्पादों का पेशेवर तौर पर प्रचार किया था, जिसके बदले मुझे किया जाना वाला भुगतान अब भी लंबित है।"
शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा, "मैं रिकॉर्ड पर यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमारे परिवार की ओर से कंपनी को लगभग 20 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया था, जो अब तक वापस नहीं किया गया है। लगभग नौ वर्षों की बिना किसी स्पष्ट वजह की देरी के बाद मुझ पर आपराधिक जिम्मेदारी थोपने की शरारतपूर्ण कोशिश कानूनी रूप से टिकाऊ नहीं है और स्थापित कानूनी सिद्धांतों के भी खिलाफ है।"
अभिनेत्री ने कार्यवाही में बार-बार अपना नाम घसीटे जाने पर दुख व्यक्त किया और इसे अनुचित तथा उनकी गरिमा, सत्यनिष्ठा एवं प्रतिष्ठा के लिए एक गहरा धक्का करार दिया। उन्होंने पुष्टि किया कि बॉम्बे उच्च न्ययालय में पहले ही एक याचिका दायर की जा चुकी है, जिसमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा व्यक्त किया गया है और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी उपाय अपनाने की इच्छा व्यक्त की गई है।
उन्होंने मीडिया से जिम्मेदार रिपोर्टिंग करने का अनुरोध किया, "मैं मीडिया से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वह इन तथ्यों पर ध्यान दे और तथ्यों की सत्यता की पुष्टि कर जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करें।" अभिनेत्री के पति राज कुंद्रा ने भी आरोपों का खंडन किया। सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने इन दावों को "बेबुनियाद एवं प्रेरित" करार देते हुए कहा कि इन्हें बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, "माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जा चुकी है और उस पर सुनवाई लंबित है। हमने जांच में पूरा सहयोग दिया है और हमें पूरा विश्वास है कि न्याय की जीत होगी। हमें कानून प्रवर्तन अधिकारियों एवं न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है। हम मीडिया से विनम्र निवेदन करते हैं कि मामला विचाराधीन होने के कारण संयम बरतें।"
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2025 में, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि 2015 और 2023 की अवधि के दौरान, दंपति ने कथित रूप से व्यावसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के नाम पर उनसे 60 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ली लेकिन उस धनराशि का उपयोग व्यक्तिगत खर्चों के लिए किया।
