अमेठी में नहर कटने से 70 बीघा फसल जलमग्न... किसानो का आरोप, विभाग की लापरवाही से बर्बाद हुई फसल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार। अमेठी ब्लॉक के भगन पुर ग्राम पंचायत में पचास बीघा गेहूं और सरसों की 20 बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने इसे नहर विभाग की लापरवाही बताया है। किसान संजय मौर्य , सुखदेव यादव, राम भवन सिंह सहित दर्जनों किसानो का कहना है कि नहर विभाग द्वारा सफाई सही तरीके से न होने के कारण किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है नहर विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की लगभग 50 बीघा फसल हो गई समय पर नहर विभाग द्वारा सफाई व्यवस्था की देख देख व नियंत्रण न रख पाने के कारण गेहूं सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।

जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पहुंचे किसान काटन वाले स्थान पर पहुंच कर सही करने का प्रयास किया लेकिन उनकाअसफल रहा। ग्रामीणो ने मामले की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी उसके बाद जेसीबी बुलाकर बंधा बनाकर सही कराया गया ।

ये भी पढ़े : 
राजधानी में 4 नए कॉरीडोर... जाम की समस्या से निपटने के लिए CMP तैयार, कम समय में तय कर सकेंगे अधिक दूरी

 

 

 

संबंधित समाचार