राजधानी में 4 नए कॉरीडोर... जाम की समस्या से निपटने के लिए CMP तैयार, कम समय में तय कर सकेंगे अधिक दूरी
गोपाल सिंह/ लखनऊ,अमृत विचार : शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए अगले नौ वर्ष में चार नए कॉरीडोर बनाए जाएंगे। चारबाग से कल्ली पश्चिम तक 13 किलोमीटर और राजाजीपुरम से आईआईएम तक 21 किलोमीटर लंबा कॉरीडोर बनाया जाएगा। दो अन्य दो कॉरीडोर इंदिरा नगर से इकाना स्टेडियम और आउटर रिंग रोड तक बनेंगे। इन कॉरीडोर को वर्ष 2034 तक पूरा किया जाना है।
कॉम्प्रहेंसिव मोबिलिटी प्लान
शहर में बढ़ती जाम की समस्या को कम करने और बिना रुकावट ट्रैफिक संचालन के लिए शासन से चयनित संस्था अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी ने दो वर्षों के सर्वे और विभागों के सुझाव के आधार पर कॉम्प्रहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार किया है। ये प्लान आगामी वर्षों की जरूरत को ध्यान में रखते बनाया गाय है। प्लान शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही इन प्रस्तावों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे शहर के अंदर बिना जाम झंझावत के लोग कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगे।
इंदिरा नगर में प्रस्तावित दो कॉरीडोर फैजाबाद रोड की राह करेंगे आसान
फैजाबाद रोड पर जाम की अत्यधिक समस्या को कम करने के लिए इंदिरा नगर में दो कॉरिडोर प्रस्तावित किये गए हैं। इन कॉरीडोर से होते हुए लोग जाम से बचते हुए आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। 8.7 किलोमीटर लंबा एक कॉरीडोर इन्दिरा नगर से इकाना स्टेडियम होते हुए पत्रकारपुरम, हुसड़िया, मलेसेमऊ होकर गजरेगा। इस पर लगभग प्रतिदिन 11700 यात्री चल सकेंगे। दूसरा लगभग 9 किलोमीटर लंबा कॉरीडोर इंदिरा नगर से अनौरा कला (आउटर रिंग रोड) से होते हुए अवध बस स्टैंड, मटियारी चौराहा से उत्तरधौना तक बनेगा। इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब 8600 यात्री सफर कर सकेंगे।
यहां बनेंगे कॉरीडोर
- चारबाग से बंगला बाजार, तेलीबाग क्रासिंग, वृंदावन योजना से पीजीआई होते हुए कल्ली पश्चिम तक 13 किलोमीटर
- राजाजीपुरम से मेंहदीगंज, चौक, कपूरथला, अलीगंज और जानकीपुरम होते हुए आईआईएम तक 21 किलोमीटर
- इन्दिरा नगर से पत्रकारपुरम, हुसड़िया, वरदानखंड, मलेसेमऊ होते हुए इकाना स्टेडियम 8.7 किलोमीटर
- इन्दिरा नगर से अवध बस स्टैंड, मटियारी चौराहा, उत्तरधौना होते हुए अनौरा कला आउटर रिंग रोड 8 किलोमीटर।
