SGPGI : बिना सर्जरी ब्रेन ट्यूमर का इलाज करने की तैयारी, डिजिटल पैथोलॉजी भी होगी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में एडवांस ट्रीटमेंट की तैयारी है। जिसमें ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के होगा, डिजिटल पैथालॉजी की शुरूआत होगी। वहीं संस्थान के सभी विभागों का संचालन एआई आधारित करने पर विचार चल रहा है। यह जानकारी एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो.आरके.धीमन ने शुक्रवार को 6वें शोध दिवस पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी है।  

निदेशक प्रो.आरके.धीमन ने बताया कि ट्यूमर का इलाज विशेषकर ब्रेन ट्यूमर का इलाज आने वाले समय में गामा नाइफ तकनीक के जरिये करने की तैयारी की जा रही है। इस तकनीक से मरीज के ट्यूमर का इलाज सर्जरी से नहीं होगा बल्कि रेडियोथेरेपी के जरिये ट्यूमर को खत्म किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में पीजीआई के सभी विभागों का काम एआई आधारित करने की बात भी बताई है।

पूरे उत्तर प्रदेश के लिए काम करना हमारा विजन

प्रो.आरके.धीमन ने कहा कि एसजीपीजीआई में प्रदेश से ही नहीं बल्कि बाहर से भी मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। इसके पीछे की वजह यहां को गुणापूर्ण इलाज है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हमारी जिम्मेदारी एसजीपीजीआई के साथ उत्तर प्रदेश में स्थित करीब 44 मेडिकल कॉलेजों में भी डेलीमेडिसिन के जरिये बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी विजन के साथ काम हो भी रहा है। यही वजह है कि आने वाले समय में यहां पर डिजिटल पैथालॉजी स्कैनर की शुरूआत की जानी है। जिससे जांच के डेटा को दूनिया के किसी भी हिस्से में साझा करने में आसानी होगी, यह ऐसी तकनीक है जिससे स्लाइड से ही पूरी जानकारी स्कैन होकर कंप्यूटर पर आ जायेगी। इस दौरान डीन प्रो.शालीन कुमार, डॉ. विनीता अग्रवाल मौजूद रहीं।

क्या है गामा नाइफ

बताया जा रहा है कि गामा नाइफ एक अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी तकनीक है, जिसके जरिये मस्तिष्क, सिर और गर्दन में ट्यूमर व अन्य समस्याओं का इलाज किया जाता है, इस तकनीम में कोई चीरा नहीं लगाया जाता, बल्कि गामा किरणों को अत्यधिक सटीकता से एक छोटे से लक्षित क्षेत्र पर केंद्रित किया जाता है, इससे आसपास के स्वस्थ ऊतकों को नुकसान नहीं पहुंचता, साथ ही असामान्य कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है, जिससे उनकी वृद्धि रोकी जा सके।

ये भी पढ़े : 
Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की मजबूत शुरुआत, शुरुआती बढ़त खोकर नकारात्मक दायरे में कारोबार 

 

संबंधित समाचार