Barabanki Crime News: एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ दिव्यांग तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रुपये आंकी जा रही। इसके अलावा एक मोबाइल फोन व नकदी भी जब्त की गई है। 

पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एएनटीएफ के पर्यवेक्षण और पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, एएनटीएफ यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार तस्कर का नाम कमलेश रावत उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व. बंशीलाल निवासी ग्राम लखियापुर थाना कोठी है। इसे गांव के पास लखियापुर तिराहे से आगे छोटा लालपुर गांव के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी कमलेश रावत ने बताया कि वह यह अवैध मादक पदार्थ किसी व्यक्ति से खरीदकर कमीशन पर बेचता था। 

उसने बताया कि लगभग 4-5 वर्ष पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था, जिसके बाद वह ठीक से काम करने में असमर्थ है। इसी वजह से उसने तस्करी का रास्ता अपना लिया। पुलिस को उससे कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं। उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान कर आगे की कार्रवाई जारी है। टीम में प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन, उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, मनीष कुमार दुबे के अलावा सिपाही वेद प्रकाश दुबे, आलोक सिंह, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।

पेड़ में मफलर के फंदे से लटका मिला शव 

देवा:  गुरुवार को घर से निकले एक युवक का शव गांव के बाहर एक पेड़ से मफलर के सहारे लटका मिला। मृतक शराब के नशे का आदी बताया जा रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथी में रहने वाले देशराज यादव (38) पुत्र रामसिंह सरिया जाल बांधने का काम करता था। वह गुरुवार की शाम घर से पैदल ही निकला था। 

परिजनों ने काफी तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने गांव के बाहर रेठ नदी के किनारे अंजीर के पेड़ से मफलर के सहारे शव लटकता देखा और परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक दो बच्चों का पिता था, वहीं वह शराब के नशे का आदी बताया जा रहा। इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि देशराज मजदूरी का काम करता था और उसके 10 व 8 वर्ष के दो छोटे पुत्र हैं। परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है और प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

संबंधित समाचार