हरिद्धार में शीतलहर का प्रकोप: डीएम ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरिद्धार। उत्तराखंड में हरिद्धार जनपद में शीतलहर के प्रकोप से बेसहारा, असहाय, गरीब व्यक्तियों और श्रद्धालुओं को राहत दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज सुबह रोड़ीबेलवाला क्षेत्रांतर्गत बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए सभी सुविधाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, चादरों व रजाइयों के कवर की समय-समय पर धुलाई कराने तथा वहां ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में हीटर उपलब्ध कराने और विद्युत लोड की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम एवं विद्युत विभाग को विद्युत ऑडिट कराने के निर्देश दिए। शीतलहर से बचाव के लिए जनपद के प्रमुख चौराहों, स्थलों एवं घाटों पर अलाव जलाने के भी निर्देश जारी किए गए।

जिलाधिकारी ने हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत शिव पुल से ओम पुल तक सभी घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश नगर निगम को दिए, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ सार्वजनिक शौचालयों में पेशाब के लिए शुल्क लिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल शुल्क संबंधी बोर्ड हटवाए और निर्देश दिए कि किसी भी गरीब व्यक्ति या श्रद्धालु से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने असहाय व गरीब व्यक्तियों तथा श्रद्धालुओं को कंबल भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए कंबल वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : 
आईपीएल में चमकेगा उत्तराखडं का सितारा: MI ने टिहरी के मयंक को दी टीम में जगह, परिजनों में खुशी की लहर

संबंधित समाचार