UP Board 2026: पहली बार एग्जाम की पूर्ण रिहर्सल, निर्धारित केंद्रों पर होगी मॉडल परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एक नई पहल शुरू की है। पहली बार सभी मुख्य परीक्षा से पहले पूर्ण रिहर्सल परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार रिहर्सल के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर मॉडल परीक्षा देनी होगी।

यह मॉडल परीक्षा वास्तविक परीक्षा की तरह ही आयोजित की जाएगी, जिसमें बैठने की व्यवस्था, उत्तर पुस्तिका वितरण, समय प्रबंधन और अन्य प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया जाएगा। इससे छात्रों को परीक्षा का वातावरण समझने और तनाव मुक्त होने में मदद मिलेगी। रिहर्सल की निगरानी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। वे केंद्रों पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और किसी कमी पर सुधार के निर्देश देंगे।

विशेष रूप से, हर परीक्षा केंद्र की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य की गई है। यह रिकॉर्डिंग बोर्ड को भेजी जाएगी जिससे कि पारदर्शिता सुनिश्चित हो और भविष्य में सुधार के लिए इसका उपयोग किया जा सके। बोर्ड की ओर से जल्द ही जिले वार रिहर्सल की तिथियां जारी की जाएंगी। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को तैयारी के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षाविद ओंकार नाथ मिश्रा ने बताया कि यह नई कवायद बोर्ड परीक्षाओं में नकल और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अयोध्या के अभिभावकों और शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत किया है, उनका कहना है कि इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और परीक्षा केंद्रों की तैयारियां मजबूत होंगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर मॉडल परीक्षा प्रस्तावित है। इसे लेकर सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि इंतजाम कर लें। तिथि एक सप्ताह पूर्व घोषित की जाएगी।-डॉ पवन कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक।

ये भी पढ़े : 
किराया मांगने गई महिला को मिली मौत: किराएदारों ने सूटकेस में भरकर फेका, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार 

संबंधित समाचार