Pitter Patter Kidz लखनऊ में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा मन
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ पिटर पैटर किड्ज में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सजे रंग-बिरंगे मंच ने पूरे उत्सव में अलग ही उत्साह भर दिया। इस दौरान बच्चों की प्यारी परफॉर्मेंस ने उपस्थित हर शख्स का दिल जीत लिया।

इतना ही नहीं इन बच्चों के आत्मविश्वास भरे अभिनय पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। विकास नगर, इंदिरा नगर, कुर्सी रोड और अन्य ब्रांचों के बच्चों ने एक साथ मिलकर जो जादू बिखेरा, वह अभिभावकों की आँखों में साफ तौर पर देखी जा सकती थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुपम चौधरी ने कहा कि आज के कार्यक्रम से यह साबित हो गया कि छोटी उम्र में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, बस बच्चों को सही मंच और प्रोत्साहन चाहिए। वह भी अपने दम पर हर पल को यादगार बना सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में फाउंडर रीता त्यागी ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि बच्चों ने जो प्यार बिखेरा है वह अविस्मरणीय है।
