हरदोई जीआरपी थाना बनेगा छोटे रेलवे स्टेशनों में पहला 'आईएसओ सर्टिफाइड' थाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस (जीआरपी ) एक नए माइलस्टोन की ओर बढ़ रही है। जल्द ही हरदोई जीआरपी थाना प्रदेश के छोटे रेलवे स्टेशनों में पहला आईएसओ सर्टिफाइड थाना बनने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए विभाग ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे सुधा सिंह ने एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा के साथ हरदोई जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई जीआरपी थाना प्रदेश के छोटे रेलवे स्टेशनों में पहला आईएसओ सर्टिफाइड थाना बनने जा रहा है। इसके लिए आज डीआईजी जीआरपी सुधा सिंह और एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने पुलिस थाने का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने की मौजूदा व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई, पुलिसकर्मियों की वर्किंग स्टाइल और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया। 

उनकी प्राथमिकता थी आईएसओ सर्टिफिकेशन आवेदन से पहले कौन-कौन सी कमियाँ हैं जिन्हें तुरंत ठीक किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए, जिनमें अभिलेखों के डिजिटलीकरण, केस डायरी के व्यवस्थित रखरखाव, थाने की स्वच्छता और परिसर की गुणवत्ता में सुधार प्रमुख रहे।

डीआईजी ने महिला सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और कहा कि सर्टिफिकेशन के बाद थाने में महिलाओं की सुनवाई और सुरक्षा के लिए एक और अधिक प्रभावी, सुदृढ़ और संवेदनशील डेस्क तैयार की जाएगी। डीआईजी सुधा सिंह ने बताया कि आईएसओ सर्टिफिकेशन मिलने के बाद थाने का संपूर्ण वातावरण बदला हुआ दिखाई देगा।थाने का इंफ्रास्ट्रक्चर हाई-क्लास और यात्रियों के अनुकूल होगा। रिकॉर्ड रखने की प्रणाली पूरी तरह आधुनिक और हाई-टेक होगी। 

फरियादियों और आम यात्रियों के लिए आराम से बैठने की बेहतर व्यवस्था होगी, ताकि वे बिना किसी झिझक अपनी बात रख सकें। पुलिसकर्मियों के लिए भी कार्यस्थल अधिक व्यवस्थित और प्रोफेशनल होगा जिससे वो यात्रियों की परेशानी से निपटने और उन्हें मदद करने में अधिक सहयोगी रूप में नजर आएंगे। उनके मुताबिक इस बदलाव का सीधा असर पुलिस के मनोबल और जनता के भरोसे पर पड़ेगा।

यात्रियों को सुरक्षा का नया अनुभव मिलेगा, और छोटे स्टेशनों में एक आदर्श मॉडल के रूप में हरदोई जीआरपी थाना पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा। जीआरपी का यह प्रयास न केवल रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि आम जनता के साथ पुलिस की सकारात्मक छवि को भी और अधिक सुदृढ़ करेगा। 

संबंधित समाचार