अमेठी : शुकुल बाजार में आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, दो दिनों में 50 लोगों को बनाया निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। पिछले दो दिनों से 12 से अधिक गांवों में आवारा व पागल कुत्ते का आतंक है। यह कुत्ते शुक्रवार शाम तक 50 लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। वहीं, जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से अलग हटकर बयानबाजी कर रहे हैं इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान से लेकर समाजसेवी तक अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके हैं, किंतु अभी तक इन कुत्तों को पकड़ने व ग्रामीणों को इनके हमले से बचाव का कोई उपाय नहीं किया गया है।

शुक्रवार को पागल कुत्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में घुस गया और वर्षा नाम की छात्रा को नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसका सीएचसी पर इलाज हुआ। यह देख बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं। उनमें कुत्ते का भय समा गया है। पशु विभाग हो या वन कोई इसकी न तो जिम्मेदारी लेने को तैयार है न ही कोई उपाय किया जा रहा है।

इक्काताजपुर से शुरू हुआ कुत्ते का आतंक अब इंदरिया, हरखूमऊ ग्राम पंचायत तक पहुंच गया है। गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार शाम तक पागल कुत्ता ने 50 लोगों समेत दो मवेशियों को नोचकर घायल कर चुका है।इनमें मीरापुर, पूनीपुर, हरखूमऊ, ऊंचगांव, कलंदरगढ़, पूरे शुकुलन, धर्मदास का पुरवा, रामदीन का पुरवा समेत कई गांव तक पागल कुत्ता अपना आतंक फैला चुका है। दो दिन में 50 से अधिक लोगों को किया घायल छात्रों को विद्यालय जाने में भय का माहौल है।

क्या है नियम 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद क्षेत्र में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर न तो ट्रैकिंग सिस्टम है और न ही डॉग कैचर टीमें समय पर पहुंच रही हैं। कुत्तों को पकड़ने और टीकाकरण की व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित नजर आती है। हालांकि धरातल पर शून्य दिख रही है 

आवारा कुत्ते से ये हुए घायल 

प्रमोद कुमार शुकुल बाजार, जितेन्द्र कुमार पूरे पांडे ओम शुक्ला भटमऊ, रामदेव पूरे पाण्डेप ,मुकेश सत्थिन, गंगा राम नई दिल्ली, मो० अली भिखरा बाराबंकी छोटका अहीर गांव , अर्णव अयोध्या रेक्ष आयुषी पूरे पांडे,मो हबीब शेखवापुर, वर्षा शुकुल बाजार, आदर्श भटमऊ,रिकी दक्खिन गांव, देवराज सेवरा, मलिक कुमार इक्काताजपुर शामिल हैं।

कुत्ता अब तक क्षेत्र के हरखूमऊ स्थित गांव के दस लोगों को अपना शिकार बना चुका है। आदमखोर बना पालतू कुत्ता हरखूमऊ की रामरता, सरोजनी देवी, देवबक्श, असराजा, मीरापुर की अमिता, नीशा, धर्मदास पुरवा की सीमा, पूरे शुकुलन की दीप्ती, अनीता, विश्वनाथ, मुंदर रामदीन का पुरवा के प्रशांत प्रजापति, कार्तिक, सियाराजा, सरोजनी देवी, पूरे गुजरन की जमीरुल, ऊंचगांव के संदीप, कलंदरगढ़ के शिवम, पूनीपुर के सरजू चौरसिया व मियां का पुरवा के नोहरेलाल को नोचकर कुत्ता घायल कर चुका है।

मवेशी को भी किया घायल

आवारा कुत्ते लोगों के साथ ही मवेशियों पर भी हमलावर हो रहे हैं। रामदीन का पुरवा में रामविलास यादव की गाय को लहूलुहान कर दिया तो वहीं इसी गांव के मंशाराम की बकरी भी कुत्ते के हमले से घायल हो गई।

बोले जिम्मेदार 

सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि वैक्सीन कि कमी नहीं है जो भी कुत्ता काटने से घायल लोग अस्पताल में आ रहे हैं, उन्हें एंटी-रेबीज़ वैक्सीन दी जा रही है। अस्पताल में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कुत्ते के काटने के बाद लोग देर न करें और तुरंत अस्पताल आकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।”

डॉ. राज नरायन, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी का वर्जन

मामला गंभीर है परन्तु कुत्तों को संरक्षित करने या पकड़ने के लिए न तो हमें कोई आदेश मिला है और न ही इसके लिए हमें किसी प्रकार का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य के लिए विभाग को कोई संसाधन भी नहीं मिला है। जिन मवेशियों को कुत्तों ने काटा है,तो उन्हें वैक्सीन लगवाई जाएगी।”

वहीं डीपीआरओ मनोज त्यागी ने बताया कि ये विभाग पशु चिकित्साधिकारी के अंतर्गत आता है जिसको पकड़ाने की पुरी जिम्मेदारी होतो है।

संबंधित समाचार