रामपुर जिले में 81.01 प्रतिशत हुआ डिजिटाइजेशन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

19.99 प्रतिशत वोट मतदाता सूची से होंगे बाहर

रामपुर, अमृत विचार। चुनाव आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है। ये जानकारी जिला उप निर्वाचन अधिकारी संदीप वर्मा ने दी है। हालांकि उनका कहना है कि रामपुर जिले में एसआईआर का कार्य लगभग सौ प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसमें 81.01 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन हो चुका है। जबकि 19.99 प्रतिशत मतदाता चिन्हित किए हैं, जो मतदाता सूची से बाहर होंगे।

चुनाव आयोग ने एसआईआर का फार्म भरने के लिए पांच नवंबर से लेकर पांच दिसंबर की घोषणा की थी। इस काम में शिक्षक से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री तक ड्यूटी पर लगाया था। बाद में काम के दबाव को देखते हुए समय को एक सप्ताह तक बढ़कर 11 दिसंबर कर दिया गया था, लेकिन गुरुवार को चुनाव आयोग ने लोगों की परेशानी को देखते हुए अब एसआईआर फार्म भरने की तिथि 26 दिसंबर तक कर दी है। ताकि जो लोग फार्म भरने से रह गए है। लोग अपने बीएलओ और सुपरवाइजर के माध्यम से भर सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया अब फार्म भरने की तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है जबकि नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को होगा। उन्होंने बताया कि जिले में 17 लाख 57 हजार 741 वोट थे, लेकिन एसआईआर के बाद करीब तीन लाख वोट कट जाएंगे। इसके बाद 14 लाख से ज्यादा मतदाता होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा।

संबंधित समाचार