Moradabad : 966 जोड़ों ने खाईं एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दूसरे दिन शुक्रवार को रामपुर रोड जीरो प्वाइंट पर स्थित आर्केडिया ग्रीन मैदान में 966 जोड़ों का वैवाहिक समरोह संपन्न हुआ। हालांकि विवाह समारोह में विकासखंड छजलैट,टांडा, मूंढापांडे, डींगरपुर, बिलारी,तथा नगर पंचायत, कुंदरकी, बिलारी, महमूदपुर मॉफी, उमरी कलां व कांठ क्षेत्र के 1205 जोड़ों ने आवेदन किया था।

कार्यक्रम की अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी और चारों ब्लॉक प्रमुख ने वर वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

सामूहिक विवाह समारोह में कुल 966 जोड़ों में हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और मुस्लिम जोड़ों ने निकाह की रस्में पूरी की। सुबह से शाम तक चले कार्यक्रम में शहनाई की मधुर धुनें गूंजती रहीं। विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों को उपलब्ध है। सरकार की मंशा है कि किसी भी परिवार की आर्थिक स्थिति बेटी के विवाह में बाधा न बने।

जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि शासन द्वारा योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा एक लाख रुपये व्यय किए जाते हैं। सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, डीपीआरओ आलोक शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख डॉ. नवदीप यादव, गुलाम जिलानी, नूरी मौलाना, नीरज चंद्रा, महेंद्र सैनी, बबलू जाटव, संजय कश्यप, अरविंद ठाकुर, संजय दिवाकर, सतीश सैनी, ललित चौधरी, चमन, चिराग अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भव्य आयोजन में शामिल परिवारों और नवविवाहित जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सराहते हुए इसे सामाजिक समरसता और सहयोग का प्रेरक उदाहरण बताया।

दो दिन में 31 हजार लोगों ने किया भोजन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह प्रोत्साहन योजना का प्रत्येक लाभार्थी के साथ आए 10 सदस्यों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि पहले दिन 16 हजार और दूसरे दिन 18 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई। करीब 31000 लोगों ने भोजन किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि दो दिन में आवेदनों की संख्या के सापेक्ष योजना शामिल लोगों की संख्या कम रहे गई है। जिसकी बायोमेट्रिक नहीं हो पाई उसको योजना में शामिल नहीं किया। योजना के लाभ वंचित रहे गए हैं ऐसे लोगों की विकास खंड स्तर से सूची मांग कर निदेशालय समाज कल्याण को भेजी जाएगी। निदेशालय से मिले निर्देश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

संबंधित समाचार