नोएडा: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला को दी धमकी, ‘लव जिहाद’ के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक महिला को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका दे रहे ‘लव जिहाद’ के आरोपी के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी ‘लव जिहाद’ के आरोप में जेल जा चुका है।

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी अपना धर्म छिपा कर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था, उनसे कथित तौर पर दुष्कर्म करता था, धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाता था और घटना के वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करता था।

बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उसके आधार पर हारुन खान नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर हारुन खान, राजू खान, सिकंदर, कपिल खान ,सहाना खान, गुड़िया और उसके दो अज्ञात रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Input- (भाषा)

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA 3rd ODI: रोहित-कोहली पर टिकी सारी नजरें, सीरीज अपने-अपने नाम करने को बेताब भारत और SA
आत्मनिर्भर भारत की बड़ी छलांग: DRDO की 7 स्वदेशी तकनीकों का तीनों सेनाओं को तोहफा, प्रौद्योगिकी विकास निधि योजना के तहत किया विकसित
छह जिलों के 72 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों को मिला अनुमोदन... बोले गोयल- शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े प्रोजेक्ट भारत सरकार को भेजे जाएंगे
‘स्पीड, स्टेबिलिटी और सपोर्ट’ से औद्योगिक विकास को रफ्तार... CM योगी ने की इन्वेस्ट यूपी के सभी कंट्री डेस्क की समीक्षा
UPPSC: वाराणसी में 34 केंद्रों पर शुरू सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025, एग्जाम की होगी डिजिटल रिकॉर्डिंग