UPPSC: वाराणसी में 34 केंद्रों पर शुरू सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025, एग्जाम की होगी डिजिटल रिकॉर्डिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025 शनिवार को वाराणसी में 34 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। 

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा ने बताया कि तकनीकी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है तथा संपर्क प्रणाली भी सक्रिय है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पूरी परीक्षा की डिजिटल रिकॉर्डिंग की जा रही है। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जा रही है, जो 6, 7 और 21 दिसंबर को होगी। वरुणा जोन में 1, काशी जोन में 22 तथा गोमती जोन में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक सब-इंस्पेक्टर तथा तीन हेड कांस्टेबल (महिला/पुरुष) तैनात किए गए हैं। 

परीक्षा केंद्रों के आसपास उचित पार्किंग व्यवस्था, भीड़भाड़ वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन तथा संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की सहायता के लिए मार्गदर्शक अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जो किसी भी प्रकार के संशय या समस्या में तत्काल मदद करेंगे। होटल, ढाबे, फोटोस्टेट तथा स्टेशनरी की दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। नकल रोकने के लिए तकनीकी टीमें भी तैनात हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। 

 

संबंधित समाचार