Bareilly : पीतांबरपुर स्टेशन पर हो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव...आंवला सांसद ने लिखा रेलमंत्री को पत्र
बरेली, अमृत विचार। आंवला से सपा के सांसद नीरज मौर्य ने रेलमंत्री को पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन (फरीदपुर) पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव कराने के संबंध में पत्र लिखा है। जिसमें बताया है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल फरीदपुर ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि पीतांबरपुर स्टेशन क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन होते हुए भी लम्बे समय से उपेक्षित है। यह क्षेत्र घनी आबादी, औद्योगिक गतिविधियों, पर्यटन स्थलों, व्यावसायिक केंद्रों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्रतिदिन हजारों यात्रियों का अवागमन रहता है, लेकिन वर्तमान में दिल्ली मार्ग की किसी भी नियमित ट्रेन का ठहराव यहां उपलब्ध नहीं है। जनहित को दृष्टिगत रखते हुए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का ठहराव पीतांबरपुर स्टेशन पर शीघ्र कराने का अनुरोध किया है। इसके अलावा सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखते हुए रामगंगा पुल पर हुई दुर्घटना और जर्जर पुलों की मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग रखी है।
बताया कि रामगंगा पुल पर हाल ही में एक दुर्घटना हुई, जिसमें पुल पर बने गहरे गड्ढों के कारण गन्ने से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। चालक ने कठिन परिस्थितियों में अपनी जान बचाई। इस मार्ग पर टोल वसूली प्रारंभ है, लेकिन रामगंगा और पांचाल घाट के दोनों पुल अत्यंत जीर्ण-शीर्ण बताते हुए अस्थायी मरम्मत के सहारे चलने की बात कही।
