सपा सांसद ने राजभर बोले- देवरिया और बलिया में पुलिस सुस्त और अपराधी मस्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के सलेमपुर से सांसद रमाशंकर राजभर ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में देवरिया और बलिया जिले के कुछ थानों पर पुलिस सुस्त है और अपराधी मस्त हैं।

राजभर ने आज यहां एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में देवरिया जिले के भटनी,खामपार, श्रीरामपुर, बनकटा और लार तथा बलिया जिले के मनियापुर, बांसडीह, सहतवार और रेवती थानों की जनता भगवान भरोसे है।

इन थाना क्षेत्रों में हो रहे अपराध से उनका मन दुखी हैं। वह अपनी जनता को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते।अगर इसके लिए जरूरत पड़ी तो वह अपने क्षेत्र की जनता के साथ बड़ा आन्दोलन करने के बाध्य हो सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लार क्षेत्र में अपराध बढ़े हैं तथा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हुई हैं। लेकिन पुलिस एक का भी पर्दाफाश नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से अवैध शराब बिहार को जा रही है। लेकिन पुलिस इस पर पूर्णतया रोक नहीं लगा सकी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों को सताया जा रहा है तथा पुलिस वसूली में लगी हुई है। 

संबंधित समाचार