बरेली : इंस्ट्रग्राम पर विज्ञापन देख डाउनलोड किया एप, 94 लाख गंवाए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

साइबर ठगों ने रामपुर बाग निवासी व्यापारी को एक्सिस सेल्फ ऐप के जरिये इन्वेस्टमेंट में मोटे मुनाफे का दिया लालच

बरेली, अमृत विचार। जागरूकता अभियान के बावजूद लालच में आकर शहर के लोग हर रोज साइबर ठगी का शिकार होकर लाखों रुपये गवां रहे हैं। रामपुर बाग के व्यापारी ने इन्वेस्टमेंट में मोटे मुनाफे के झांसे में आकर साइबर ठगों के जाल में फंसकर 94 लाख रुपये गंवा दिए। व्यापारी ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी व्यापारी पंकज ने बताया कि 19 सिंतबर को वह इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहा था। उसी दौरान एक्सिस सेल्फ नाम के एप का विज्ञापन देखकर उसे डाउनलोड कर लिया। एप डाउनलोड करने के बाद तीन नंबरों से व्हाट्सएप पर चैट होने लगी। इसके बाद इन्वेस्टमेंट में मोटा मुनाफा का लालच दिया जाने लगा। साइबर ठगों के झांसे में आकर उसने ट्रेडिंग के लिए फंड ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। फंड ट्रांसफर करने पर उसके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट जोड़कर बहुत बड़ी रकम दिखाई जाने लगी। उसने पैसे निकालने का प्रयास किया तो ट्रांजेक्शन फेल दिखाने लगा।

पीड़ित ने बताया कि चैट पर मैसेज किए तो सिक्यूरिटी मनी के नाम पर और पैसे डालने की बात कही जाने लगी। इसके बाद उसे जानकारी हुई कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बैंक खाते से 9 ट्रांजेक्शन से 94 लाख रुपये दिए थे। पंकज ने साइबर क्राइम थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर ठगों के मोबाइल नंबर, भुगतान चैनलों और ऐप की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मथुरा के मांट रेंजर निलंबित, कई रेंज संदेह के घेरे में... पौधारोपण में लापरवाही और घोटाले की परतें खुलीं
डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा निरस्त करना आलोकत्रांतिक : श्याम लाल पाल
13.46 करोड़ से 20 सरकारी अस्पतालों में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं, प्रदेश सरकार ने बजट को दी मंजूरी, आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस
4 करोड़ से अधिक किसानों को मिला निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड, विश्व मृदा दिवस पर कृषि मंत्री ने शुरू किया ‘धरती माता बचाओ अभियान’
Indigo ने दी बड़ी राहत! कैंसिल फ्लाइट का पूरा रिफंड ऑटोमैटिक, 15 दिसंबर तक दी फ्री रीशेड्यूल की सुविधा